प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए आम लोगों में बंट रहा निमंत्रण

 


-भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों को इलायची व आमंत्रण पत्र दिया

वाराणसी, 09 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में नामांकन के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो में आम लोगों की भागीदारी को लेकर भाजपा ने निमंत्रण पत्र वितरित करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को पार्टी के पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नई सड़क कोदई चौकी क्षेत्र में व्यापारियों में निमंत्रण वितरण किया। निमंत्रण में पहले तिलक लगाकर व्यापारियों को इलायची व आमंत्रण पत्र दिया गया। इसके बाद 13 मई को प्रधानमंत्री के रोड शो में आने के लिए आमंत्रित किया गया।

इस दौरान मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 मई को पार्टी के रोड शो में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री लंका-बीएचयू स्थित महामना मदन मोहन मालवीय के विशाल मूर्ति पर पुष्प अर्पित करने के बाद रोड शो में शामिल होंगे। लंका से बाबा विश्वनाथ धाम तक लगभग पांच किमी के रोड शो में आम लोगों की भागीदारी होगी। यही संदेश सभी में बांटा गया है।

गौरतलब हो कि भाजपा ने प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए लंका स्थित महामना की प्रतिमा से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक 11 बीट बनाए हैं। इन 11 बीट की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारीयों को सौंपी गयी है। इन 11 बीट के अन्तर्गत 10-10 प्वाइंट यानि लगभग 100 प्वाइंट बनाए गये हैं, जिन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे। इन प्वाइंट पर फूलों की बरसात की जाएगी। ढोल-नगाड़े बजाए जाएंगे। शहनाई, शंखनाद, डमरू दल के साथ काशी की जनता प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेगी। साथ ही जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोग नृत्य, लोकगीत गाते हुए बनारस के कलाकार व वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए बटुक पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए मुस्लिम समाज के लोग भी आगे आ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश