कानपुर महानगर के 40 लाख लोगों को अयोध्या आने का निमंत्रण

 


कानपुर,21 दिसम्बर (हि.स.)। महानगर की प्रत्येक बस्ती एवं उप बस्ती के 8 लाख परिवारों एवं 40 लाख लोगों से कार्यकर्ता 1 से 15 जनवरी तक संपर्क करेंगे। उन्हें पीले अक्षत देकर अयोध्या आने का निमंत्रण दिया जाएगा। उक्त विचार श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति की ओर से किदवई नगर स्थित भगतश्री नामदेव गुरुद्वारा में गुरुवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक श्रीराम जी ने व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर को प्रातः 11 से 2 बजे तक पनकी धाम मन्दिर में अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश कानपुर महानगर के चारों जिलों के प्रतिनिधि को दिये जाएंगे, जहाँ से कार्यकर्ता धूमधाम के साथ पूजित कलश अपने-अपने जिलों में ले जाएंगे। वहाँ से अभी नगरों में एवं नगरों से बस्ती व उपबस्ती तक पूजित अक्षत, राम मन्दिर का माडल चित्र व आमंत्रण चार-पांच दिनों में पहुंच जाएंगे। जहाँ से कार्यकर्ताओं की टोली एवं श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति के सदस्य बस्ती, उपबस्ती के घर-घर जनवरी माह के प्रथम पखवाड़े में देंगे। साथ ही लोगों से आग्रह करेंगे कि 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाए। इस दिन प्रत्येक बस्ती के मन्दिरों में सजावट के साथ सुन्दरकांड, भजन-कीर्तन होगा और मन्दिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण भी देखने की व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में प्रान्त संघचालक भवानी भीख, विहिप के प्रान्त संगठन मंत्री परमेश्वर, विहिप कार्याध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल, विभाग संघ संघचालक विवेक सचान, विभाग प्रचारक बैरिस्टर, विहिप प्रांत मंत्री राजू पोरवाल, सह विभाग कार्यवाह अंकुर दीक्षित, विहिप के विभाग संगठन मंत्री पीयूष आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/मोहित