निवेशकों ने नए भारत के नए यूपी पर विश्वास जताया : नन्दी

 




लखनऊ, 13 मार्च (हि.स.)। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए देश-दुनिया के निवेशकों ने नए भारत के नए उत्तर प्रदेश पर विश्वास जताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उनके विश्वास पर यह प्रदेश पूरी तरह खरा उतरेगा।

औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रदेश के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों, रिक्त पड़ी भूमि की स्थिति एवं नए उद्योगों की स्थापना से लेकर मूलभूत सुविधाओं के विकास को लेकर बुधवार को पिकअप भवन सभागार लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। जिसमें सभी अधिकारियों को उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और बंद पड़ी व रिक्त चल रही भूमि पर नए उद्योग स्थापित करने के निर्देश दिए।

बैठक में आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव इंडस्ट्री अनिल कुमार सागर, सीईओ यूपीसीडा मयूर महेश्वरी, सीईओ इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश व अन्य यूपीसीडा के सभी क्षेत्रीय प्रबंधक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश