एफआई बिल्डर भाईयों की जांच में चौकाने वाले खुलासे
लखनऊ, 30 नवम्बर (हि.स.)। लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में मानक के विपरीत बिल्डिंग बनाने वाले एफआई बिल्डर भाइयों के विरुद्ध एलडीए के जेई ने एफआईआर दर्ज करायी है। इसके बाद शुरू हुई जांच में चौकाने वाले खुलासे हुए हैं।
कैसरबाग थाने में प्रभारी निरीक्षक सुधाकर ने प्रारंभिक जांच कराई, जिसमें सामने आया है कि 18 फरवरी 1997 में एफआई बिल्डर भाईयों मोनिस इकबाल और सिराज सहित सहयोगी माइकल ने 23 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बिल्डिंग बनाने की एलडीए के नक्शा विभाग से स्वीकृति ली। मानचित्र के तहत छह मंजिला इमारत में 72 फ्लैट बनाने की अनुमति के बावजूद मानचित्र की अनदेखी कर आठ मंजिला बिल्डिंग बना दी गई। साथ ही टैरिस पर पेंट हाउस भी बना दिया।
एलडीए के जेई इम्तियाज ने बताया कि एफआई बिल्डर के निदेशकों व उनके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज तैयार कर निर्माण कार्य कराने पर उनके विरुद्ध कैसरबाग थाने में तहरीर दी गई। जिसमें एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
वहीं प्रभारी निरीक्षक सुधाकर सिंह ने बताया कि एलडीए के जेई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई तो कुछ बाते सामने आई है। आगे और भी जानकारी हाथ लग सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजेश