अन्तरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

 


मेरठ, 18 दिसम्बर (हि.स.)। अन्तरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर सोमवार को अल्पसंख्यकों के शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास के सम्बन्ध में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर अल्पसंख्यकों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

मनसबिया अरेबिक कॉलेज रेलवे रोड मेरठ में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मौलाना मौहम्मद अतहर काज़मी द्वारा किया गया। सरदार सरबजीत कपूर ने सिख कौम की शादियों को आनन्द मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड कराये जाने, सिख बोर्ड के गठन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने की बात कही। पंजाबी समाज की अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में पंजाबी विश्वविद्यालय की मांग की। फादर मनीश जॉनसन द्वारा समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता तथा अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं एंव अल्पसंख्यकों को संविधान में दिए गए अधिकारों के बारे में चर्चा की।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद रूहेल आजम द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। संविधान की किन-किन अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों को क्या-क्या अधिकार दिए गए हैं, के बारे में बताया। कार्यक्रम में उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण मेरठ मण्डल अमरनाथ पाण्डेय, फादर मनीश जॉनसन, एसएस ज्योति, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सरदार सरबजीत कपूर, दिनेश चन्द्र जैन, मौलाना मोहम्मद रिजवान, मौलाना शम्श कादरी, सैय्यद मोहम्मद अफजाल नकवी, सुशील कुमार, सुल्तान अब्बास आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश