भूटान में इंटरनेशनल कांफ्रेंस में शामिल होंगी गोकुलदास की प्राचार्या प्रो चारू मेहरोत्रा
- 24 और 25 अगस्त को भूटान में होगी इंटरनेशनल कांफ्रेंस
मुरादाबाद, 21 अगस्त (हि.स.)। गोकुलदास हिन्दू गर्ल्स महाविद्यालय मुरादाबाद की प्राचार्या प्रोफेसर डॅा. चारु मेहरोत्रा 24 और 25 अगस्त को भूटान में एक इंटरनेशनल कांफ्रेंस में प्रतिभाग करेंगी और अपना पेपर प्रजेंट करेंगी। इंटरनेशनल कांफ्रेंस का टॉपिक ‘एंबर्रासिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर सस्टेनेबिलिटी एंड लाइफ स्किल’ है।
गोकुलदास हिन्दू गर्ल्स महाविद्यालय की उप प्राचार्या प्रोफेसर डाॅ. अंजना दास ने बुधवार को बताया कि कालेज प्राचार्या प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा भूटान में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में ‘ए आई रीडिफाइनिंग क्रिएटिविटी एंड रिवाल्यूशनिजइनग द आर्ट आफ राइटिंग’ टापिक पर अपना पेपर प्रजेंट करेंगी। उन्होंने आगे बताया कि कालेज प्राचार्या कांफ्रेंस में रिसोर्स पर्सन के रूप में भी आमंत्रित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / विद्याकांत मिश्र