अधिवक्ताओं का हित मेरी प्राथमिकता : रवि किशन

 


गोरखपुर, 23 मई (हि.स.)। गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार रवि किशन शुक्ला ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी कचहरी, सिविल कोर्ट परिसर पहुंच कर अधिवक्ताओं से सीधा संपर्क किया।

अमिताभ त्रिपाठी अटल क्षेत्रीय संयोजक विधि प्रकोष्ठ एवं क्षेत्रीय सह संयोजक अजय गुप्ता बजरंगी के संयुक्त नेतृत्व में कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर कमिश्नरी कचहरी,सिविल कोर्ट गोरखपुर में डोर टू डोर जाकर अपने समर्थन में मतदान करने का आह्वान किया।

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय क्षेत्र में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अधिवक्ताओं का हित मेरी प्राथमिकताओं में है।

इस दौरान संपर्क में उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता हरि प्रकाश मिश्रा बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के अध्यक्ष भानु पांडेय, महामंत्री गिरिजेश मणि त्रिपाठी, कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष केडी पाठक, द कमिश्नर्स कोर्ट के अध्यक्ष बाबूराम वर्मा, वीरेंद्र शाही, प्रियानंदन सिंह,अजय शुक्ला समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रिंस पांडेय/राजेश