लंबित कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी करने का मंत्री ने दिया निर्देश
लखनऊ, 02 दिसम्बर (हि.स.)। लखनऊ में कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती के विज्ञापन जारी होने में हो रहे विलंब को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बैठक बुलाई। बैठक में अधीनस्थ सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रवीन कुमार, सचिव अवनीश सक्सेना व कृषि निदेशक राजशेखर व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर 11 माह से लंबित विज्ञापन को अतिशीघ्र जारी करने का आदेश दिया।
बैठक में विज्ञापन जारी होने के लिए अब तक की प्रगति रिपोर्ट के साथ समस्त बाधाओं को निस्तारित करने को कहा गया। साथ ही रिक्त हुए पदों को जोड़कर नया ई-अधियाचन भेज कर अधिक से अधिक पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए गए। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार और कृषि विभाग की प्राथमिकता में है कृषि प्राविधिक सहायक का भर्ती विज्ञापन निकलाकर भर्ती प्रक्रिया को शुरू करना।
अधीनस्थ सेवा आयोग के सचिव द्वारा भी कृषि निदेशक को 30नवंबर को एक पत्र लिखकर 10 माह में रिक्त हुए सभी पदों की जानकारी पुनः ई अधियाचन के माध्यम से आयोग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद आयोग कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा।
लगातार भर्ती की मांग कर रहे कृषि प्रतियोगी छात्र अभिनव मिश्रा, विशाल सिंह, अमित यादव, महेश शर्मा, अमित शुक्ला, राजेश मौर्या आदि छात्रों का कहना है कि उनके द्वारा आयोग में लगातार ज्ञापन सौंप कर अधिक से अधिक पदों पर अविलंब कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग की जा रही है।
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पाण्डे का कहना है कि पिछले पांच वर्षों से कृषि छात्र भर्ती विज्ञापन की मांग कर रहे हैं ।समिति मांग करती है कि कृषि विभाग जल्द समस्त रिक्त पदों का ई अधियाचन यूपीएसएसएससी को भेजें, जिससे जल्द कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन जारी हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम