प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर दरोगा निलम्बित

 


--मामला वायरल ऑडियो मैं पैसा लेन-देन व अभद्र भाषा उपयोग करने का

झांसी, 19 अक्टूबर (हि.स.)। बीते दिनों एक दरोगा के वायरल ऑडियो में विधायकों व मंत्रियों को अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने व साथ ही पैसे के लेन-देन की वार्ता किए जाने के ऑडियो ने पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया है। उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद दरोगा को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलम्बित कर दिया है।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें बड़ा गांव थाना क्षेत्र के परीक्षा चौकी प्रभारी आदेश राणा द्वारा बराठा प्रधान के साथ फोन पर वार्ता का बताया गया था। एसएसपी द्वारा जांच के दौरान पैसे लेन-देन व अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर दरोगा को निलम्बित कर दिया गया है। जांच अधिकारी सीओ सदर स्नेहा तिवारी को बनाया गया है। जांच प्रचलित है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया