व्यापारी को अगवाकर लूट मामले में दरोगा-मुख्य आरक्षी गिरफ्तार, थाना प्रभारी निलंबित

 


लखनऊ, 03 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद बिजनौर के कपड़ा व्यापारी को आजमगढ़ से अगवा करने और फिरौती के मामले में रविवार को दो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस कमिश्नर ने हसनगंज थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। सोमवार को दो पुलिस कर्मियों सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया क लापरवाही बरतने के मामले में हसनगंज थाना प्रभारी राजकुमार को पुलिस कमिश्नर के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है। वहीं, व्यापारी को अगवा कर लूटने व फिरौती मांगने के मामले में आरोपित हसनगंज थाने में तैनात दरोगा अनुराग द्विवेदी और मुख्य आरक्षी युसुफ हुसैन की गिरफ्तारी के बाद रविवार दोपहर बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से वह जेल भेजे गए। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर दिनेश गुप्ता व नसीम, बर्खास्त सिपाही धीरेंद्र यादव, शेखर व एक अज्ञात की तलाश में टीम लगी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/प्रभात