लखनऊ: 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार

 


लखनऊ, 03 अगस्त (हि.स.)। विजिलेंस टीम ने शनिवार को माल थाना के दारोगा अमीन खां को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, दहेज के एक मुकदमे की विवेचना में नाम निकालने के एवज में 30 हजार रुपये की ​मांग की थी। पैसे न देने पर दारोगा ने सबको जेल में भेजने की धमकी दी थी। इस मामले में पीड़ितों ने विजिलेंस टीम से मदद मांगी। योजना के तहत शनिवार को जब पीड़ित द्वारा दारोगा को पैसे दिया जा रहा था तभी रंगे हाथों पकड़ लिया गया। दारोगा माल थाना में तैनात है। उसके खिलाफ विजिलेंस ने केस दर्ज कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र