सीएचसी लहरपुर का एसआरएम टीम ने किया निरीक्षण

 




सीतापुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखने के लिए एसआरएम बरेली से आई दो सदस्यीय टीम ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर का निरीक्षण किया। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा के तहत बीपीएम इमरान और अनिल गंगवार ने चेकलिस्ट के आधार पर लेबर रूम, ऑपरेशन वार्ड, एनआरसी वार्ड, केएमसी वार्ड, इमरजेंसी, दवा स्टोर, लैब, एक्स-रे कक्ष और वार रूम सहित विभिन्न इकाइयों का गहनता से अवलोकन किया।

टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से संवाद कर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और सीएचसी परिसर की सफाई व्यवस्था की सराहना की। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर अरविंद वाजपेई, डॉक्टर गोविंद गुप्ता, डॉक्टर आदित्य, डॉक्टर विनय भदोरिया, डॉक्टर प्रणव, फार्मासिस्ट दिनेश गुप्ता सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

डॉ. अरविंद वाजपेई ने बताया कि टीम ने शनिवार को क्षेत्र के सात आयुष्मान केंद्रों का भी निरीक्षण किया तथा रविवार को क्षेत्र के सभी पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों की जांच व समीक्षा की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma