वीडियो देख मासूम छात्र ने लगा ली फांसी
हमीरपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। जिले में गुरुवार को कक्षा पांच के एक छात्र ने अपने घर में मोबाइल फोन पर मौत के आसान तरीके का वीडियो देख फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सुमेरपुर कस्बे के वार्ड-18 के रहने वाले अवधेश साहू का पुत्र निखिल उर्फ रज्जू (11) कस्बे के ही एक पब्लिक स्कूल में कक्षा पांचवीं में पढ़ता था। गुरुवार की सुबह घर से पढ़ने स्कूल गया था। दोपहर में स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर आकर निखिल सीधे कमरे के अंदर गया और सोफे में बैठकर मोबाइल फोन देखने लगा। तभी वीडियो देखने के बाद उसने फांसी लगा ली। कुछ देर बाद पड़ोसी के घर से वापस लौटी मां रूबी साहू ने अपने बेटे को फांसी के फंदे पर लटकते देखा तो उसके होश उड़ गए।
चीख-पुकार मचने पर परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। फांसी के फंदे से मासूम को नीचे उतार आनन-फानन नजदीक के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
सुमेरपुर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि निखिल ने घर में मोबाइल फोन पर वीडियो देखने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। उन्होंने सभी परिजनों से अपील की है कि अपने छोटे बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखना चाहिए। क्योंकि बच्चे बड़े ही संवेदनशील होते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/मोहित