देवरिया में कुत्तों ने मासूम बच्ची को नोंच कर मार डाला
देवरिया ,13 अप्रैल (हि.स. )। सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को मोहल्ले के कुत्तों ने एक चार साल की बच्ची को नोंचकर मार डाला। यह घटना बच्ची के साथ उस वक्त हुई जब उसके मां-बाप कहीं गये थे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के अमेठी नोनिया टोला में शंकर नट 35 वर्षों से यहां पर बरसाती डाल कर अपने परिवार के साथ रह रहा है। कबाड़ बीनकर वह परिवार का भरण-पोषण करता है। उसकी चार साल की बेटी बिंदा है। शनिवार को वह अपनी पत्नी गुड्डी के साथ कहीं गया था। वापस घर आया तो बच्ची घर पर नहीं थी। उसकी आसपास में खोजबीन शुरू कर दी। कतारी चौराहे पर कुछ लोगों ने बताया कि कुत्तों ने एक बच्ची को नोंच दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार में रोना-पीटना मच गया। दम्पति ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर बेटी के शव की शिनाख्त की है।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति /दीपक
/सियाराम