चूल्हे की आग से जलकर मासूम बच्चे की गई जान

 


कानपुर, 05 अप्रैल(हि.स.)। अरौल थाना क्षेत्र के मोहीपुरवा रौगांव में शुक्रवार को एक तीन वर्षीय बच्चे की आग से जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि अरौल के मोहीपुरवा रौगांव में एक तीन वर्ष की बच्चे की चूल्हे की आग से जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक की मां से पूछताछ की तो उसने बताया कि खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया हुआ था। घर में ही उसका मासूम बेटा खेल रहा था। कुछ देर के लिए वह घर से बाहर गई थी। इसी बीच खेलते-खेलते बच्चा चुल्हे के पास पहुंच गया और आग की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/राजेश