औद्योगिक मंत्री नंदी वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स पर सम्मेलन का बुधवार को करेंगे शुभारम्भ

 


लखनऊ, 06 अगस्त (हि.स.)। कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) के सहयोग से वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स पर एक शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है। शिखर सम्मेलन का आयोजन बुधवार को गोमतीनगर विभूति खंड स्थित सीआईआई कार्यालय में किया जाएगा।

यह जानकारी मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' के जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा मंगलवार को दी गई। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का औद्योगिक मंत्री बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम के दाैरान प्रदेश में उद्योग लगाने और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / विद्याकांत मिश्र