औद्योगिक मंत्री नंदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ किए जाने पर अतिथियों को जताया आभार

 


लखनऊ, 25 सितम्बर (हि.स.)। इण्डिया एक्सपो सेंटर एण्ड मार्ट ग्रेटर नोएडा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्जवलित कर पारम्परिक उत्पादों एवं कारोबार के महाकुम्भ यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का बुधवार को शुभारम्भ किया। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मुख्य अतिथि एवं मुख्यमंत्री की उपस्थिति को लेकर आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एवं मंत्री राकेश सचान के साथ सम्मिलित हुए। उनकी उपस्थिति ने यह कर दिया है कि यह ट्रेड शो बुलंदियों का कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि इस ट्रेड शो में ढाई हजार से ज्यादा प्रदर्शक और पांच लाख से ज्यादा उद्यमी, कारोबारी और निर्यातक हिस्सा लेने जा रहे हैं। देश और दुनिया के उद्यमी उत्तर प्रदेश के हस्तशिल्प, उत्पादों, पाककला और संस्कृति से रूबरू होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा