भारतीय नववर्ष नव संवत्सर के आगमन पर विहिप ने बांटे ध्वज
- विहिप द्वारा मुरादाबाद में 15 प्रखंडों में 30,000 ध्वज वितरण की योजना बनाई गई हैं : अविनाश गुप्ता
मुरादाबाद, 08 अप्रैल (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद मुरादाबाद महानगर के तत्वावधान में भारतीय नववर्ष नव संवत्सर आगमन की पूर्व संध्या के अवसर पर सोमवार को महानगर के प्रमुख बाजारों, कॉलोनी-मोहल्ले में ध्वज वितरण कर शुभकामनाएं दी गई।
विश्व हिन्दू परिषद मुरादाबाद महानगर के मंत्री अविनाश गुप्ता ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों एवं मोहल्लों में भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ध्वज विरतण किए गए। साथ ही नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नववर्ष का कार्ड प्रेषित किया। इस वर्ष विहिप द्वारा 15 प्रखंडों में 30,000 ध्वज अति न्यूनतम मूल्य पर वितरण की योजना बनाई गई हैं, जिसके लिए 15 अलग-अलग टीमें गठित की गई।
ध्वज वितरण टीम में महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता, कार्याध्यक्ष विशाल द्रविड़, विभाग मंत्री नवदीप अग्रवाल, प्रान्त सह संयोजक बजरंग दल गौरव भटनागर, पंकज नागर, अभिनव भटनागर, नवदीप कुमार, गुलशन सक्सेना, सौरभ प्रेमी, राजवीर, विपिन कौशिक, सोनू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित /मोहित