सीएजी की स्थापना दिवस पर मनेगा ऑडिट सप्ताह
प्रयागराज, 14 नवम्बर (हि.स.)। सीएजी की स्थापना दिवस (16 नवम्बर) के उपलक्ष्य में भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग 16 से 23 नवम्बर तक ऑडिट सप्ताह मनायेगा। इसमें प्रयागराज स्थित सभी सीएजी के अधीनस्थ कार्यालयों के कर्मचारियों, अधिकारियों तथा उनके परिवारों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
यह जानकारी प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा प्रथम) उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने दी है। उन्होंने बताया कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) भारतीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण प्रहरी है, जो भ्रष्टाचार के विरुद्ध भारत की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसका गठन 16 नवम्बर 1860 को हुआ था। 163 वर्षों के लम्बे इतिहास के साथ सीएजी 1860 के दशक से निर्दिष्ट अधिदेश का निर्वहन कर रही है। सीएजी एक संवैधानिक संस्था है, जो यह सुनिश्चित करती है कि सार्वजनिक धन का प्रभावपूर्ण तरीके और कुशलता से उपभोग किया जा रहा है एवं सरकारी विभाग वित्तीय नियमों एवं विनियमों का पालन कर रहे हैं।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि सीएजी सभी विभागों के व्यय और प्राप्तियों दोनों की लेखा परीक्षा करता है। लेखा परीक्षा के उपरांत सीएजी विधायिका में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है जिस पर विधायिका की लोक लेखा समिति द्वारा विचार किया जाता है। विचारोपरांत लोक लेखा समिति द्वारा विधायिका को एक रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाता है एवं उस पर आवश्यक कार्रवाई होती है।
अंत में श्री तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत रंगोली, अंतर कार्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता, अन्तर कार्यालय स्पोर्ट्स मीट (क्रिकेट प्रतियोगिता), स्थानीय निकायों के लिए योजनाएं, स्वच्छता अभियान और व्यापक जागरूकता के लिए चयनित सार्वजनिक स्थान पर सफाई अभियान, संगम पर कम्बल वितरण, ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप