भारतीय सेना में अग्निवीर क्लर्क-स्टोर कीपर पदों पर भर्ती शुरू

 


प्रयागराज, 19 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली में तेरह जिलों से 620 उम्मीदवारों को अमेठी बुलाया गया था। जिसमें अभ्यर्थियों ने उत्साह से भाग लेकर अपना प्रदर्शन किया। भर्ती के प्रथम दिन ब्रिगेडियर प्रणव मिश्रा, भर्ती उपमहानिर्देशक, भर्ती मुख्यालय लखनऊ उपस्थित रहे।

यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एवं विंग कमांडर समीर गंगाखेडकर ने देते हुए बताया कि भर्ती में अम्बेडकरनगर, बस्ती, कौशाम्बी, रायबरेली, कुशीनगर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थ नगर, संतकबीर नगर, सुलतानपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, अमेठी और अयोध्या के उम्मीदवारों ने अग्निवीर क्लर्क-स्टोर कीपर के पदों के लिए अमेठी में उत्साह से भाग लिया।

उन्होंने बताया कि कुल 620 उम्मीदवारों को बुलाया गया था, ताकि वह अपनी क्षमताएं प्रदर्शित कर सकें। सर्दी में चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बावजूद, प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक और ऊर्जावान भावना के साथ कार्य किया। पहले दिन के प्रदर्शनों से आत्मसमर्पण से भरे माहौल की शुरुआत हो रही है।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली एक मंच है, जहां उम्मीदवार राष्ट्र की सेवा के पीछे अपनी क्षमताओं और संकल्प का प्रदर्शन कर सकते हैं। जैसे-जैसे रैली आगे बढ़ेगी, भर्ती कार्यालय अमेठी को सम्भावना है कि आने वाले दिन समर्पण और उत्कृष्टता की भावना से भरे होंगे और प्रतिभागियों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित