2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा : मीना चौबे
सुलतानपुर,17 जनवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी मीना चौबे भदैंया विकास खंड के बालमपुर गांव तथा पीपी कमैचा विकास खंड के महारानी पश्चिम गांव में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुई।इस दौरान लाभार्थी व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कथनी और करनी में भेद नहीं है।पीएम मोदी की गारंटी की दुनिया भर में चर्चा हो रही है।उन्होंने कहा कि वंचित पत्रों को योजनाओं का लाभ देने के लिए गारंटी की गाड़ी गांव-गांव पहुंच रही है। यहां पर कृषि, सप्लाई,जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य,विकास आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विकसित भारत निर्माण में सहयोग करने का शपथ व संकल्प लिया। कार्यक्रम में भदैंया ब्लाक प्रमुख राजेंद्र वर्मा,पीपी कमैचा ब्लाॅक प्रमुख सुषमा जायसवाल,जगदीश चौरसिया,खण्ड विकास अधिकारी देवनायक सिंह,दिव्या सिंह, मंडल अध्यक्ष डॉ राममूर्ति वर्मा,अखिलेश प्रताप सिंह,अरुण जायसवाल, अनिरुद्ध शुक्ला सहित विकास व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार /दयाशंकर
/सियाराम