बिना दूल्हे की बारात है आईएनडीआईए : संजय निषाद
Jan 20, 2024, 23:40 IST
मीरजापुर, 20 जनवरी (हि.स.)। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने विरोधी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए को बिना दुल्हे की बारात बताया। कहा कि आईएनडीआईए का गठबंधन 25 महीने तक भी नहीं चलेगा। विरोधी दल के लोग एक फोटो फ्रेम में भले ही नजर आते हों पर सबके दिल अलग-अलग हैं।
एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को मीरजापुर आए संजय निषाद ने अपना दल (एस) की अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल से मुलाकात के बाद कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुआ, वह प्रधानमंत्री मोदी के शासन काल में हो रहा है। मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़कर उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विपक्षी दल सिर्फ फोटो में एक साथ दिखते हैं, वास्तविकता में सभी एक दूसरे के खिलाफ हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/आकाश