इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता जलभराव को लेकर अपर नगर आयुक्त से मिले, सौंपा ज्ञापन
वाराणसी, 08 जून(हि.स.)। मानसून आने के पूर्व शहर में जलभराव एवं नाले की सफाई को लेकर शनिवार को इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्या से उनके कार्यालय में मिले। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मांगों का ज्ञापन अपर नगर आयुक्त को सौंपा।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि मानसून बीस से पच्चीस जून तक आने की संभावना है। बावजूद अभी तक जलभराव की स्थिति से निपटने एवं नालों की सफाई समय के पूर्व न होने के कारण शहरियों को आने वाले दिनों में चहुंओर जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ेगा।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि शहर में विस्तारित क्षेत्र को मिलाकर तीन सौ एक छोटे नाले एवं एक सौ अठारह बड़े नाले हैं। अधिकांश नालों की सफाई अभी तक नहीं की गई है। शहर में सिर्फ औपचारिक रूप से कार्यो को संपन्न कराकर खानापूर्ति हो रही है।
सपा नेत्री पूजा यादव ने कहा कि बकरीद का पर्व नजदीक है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में अभी तक साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं की गई है,न ही कंटेनर की व्यवस्था है। पत्रक सौंपने वालों में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा,सपा नेता राजू यादव,वरिष्ठ नेता विकास यादव बच्चा, कांग्रेस पार्षद हाजी ओकाश अंसारी,पार्षद गुलशन अली आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश