धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, प्रभात फेरी निकाली गई
मेरठ, 15 अगस्त (हि.स.)। मेरठ जनपद में स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया। मेरठ में प्रभात फेरी निकाली गई। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गुरुवार को अपने कैम्प कार्यालय, कलक्ट्रेट व जिला सहकारी बैंक के बाहर ध्वजारोहण किया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शहीद स्मारक पहुंचकर शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के अमर शहीदों को शत-शत नमन कर किया। इस दौरान शहीद समारक पर जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण भी किया गया। इसके बाद गांधी आश्रम से इन्दिरा चौक, बुढाना गेट होते हुए शहीद स्मारक तक प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान गुब्बारे छोड़े गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्रांतिकारियों के अमर बलिदान के फलस्वरूप हमें आजादी मिली है। हमें इस आजादी का सम्मान करना है और इसे अक्षुण्ण बनाये रखना है। हमारे क्रांतिकारियों ने जिस स्वतंत्रता का स्वप्न देखा था, हमें उसे बनाये रखना है। देश के सभी नागरिकों को देश हित में कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, सरदार सरबजीत सिंह, ऋषि शर्मा, डॉ. गलेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / राजेश