आंगनबाड़ी केंद्र परिवर्तन की जांच को पहुंची अधिकारी के साथ अभद्रता

 




जांच अधिकारी ने भागकर बचाई जानप्रभारी डीपीओ ने डीएम को कार्यवाही के लिए भेजा पत्र हमीरपुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। मंगलवार को सुमेरपुर कस्बे के वार्ड संख्या 6 पंत नगर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के स्थान परिवर्तन की जांच के लिए शहर सीडीपीओ के आने पर सभासद प्रतिनिधि ने जांच अधिकारी को गाली गलौज करके दौड़ा लिया। सभासद प्रतिनिधि की हरकत से सहमी जांच अधिकारी जान बचाकर मौके से भाग निकली और मुख्यालय पहुंचकर डीपीओ के अलावा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सभासद प्रतिनिधि के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

सुमेरपुर कस्बे के वार्ड संख्या 6 पंत नगर के सभासद ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के केंद्र को घर से हटाकर किसी सार्वजनिक स्थान पर संचालन की मांग की थी। स्थान परिवर्तन की जांच डीपीओ ने शहर की प्रभारी सीडीपीओ शशिप्रभा को सौंपी थी। मंगलवार को सुबह 10 बजे प्रभारी सीडीपीओ वार्ड में पहुंची और सभासद को बुलाने के लिए सहायिका शकीला बानो को भेजा। मौके पर सभासद की जगह उसके प्रतिनिधि और परिवार के अन्य लोग आ गए और बगैर कुछ सोचे समझे ही गाली गलौज करने लगे। मना करने पर वह भड़क गए और आंगनबाड़ी कार्यकत्री के अलावा जांच अधिकारी को ही निशाना बना लिया। इससे जांच अधिकारी सहम गई और जान बचाकर मौके से भागी।

मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने प्रभारी सीडीपीओ जिलाधिकारी एवं डीपीओ को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। डीपीओ शैलेंद्र प्रताप ने बताया कि सभासद प्रतिनिधि ने जांच अधिकारी से अभद्रता की है। कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। इधर इसी मामले की सूचना पर पंहुची पुलिस ने सभासद एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पक्ष के दो दो लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्यवाही की है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि एक पक्ष के प्रवीण कुमार, अंकित कुमार तथा दूसरे पक्ष के सुरेश कुमार व सुनील कुमार के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की गयी है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा