राजा राजेंद्र सिंह ने किया दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन

 


बाराबंकी 27 दिसंबर (हि.स.)। रामनगर धमेढ़ी स्टेट के स्वर्गीय राजा सरनाम सिंह की स्मृति में अमर सदन कोठी के अंदर शुक्रवार दोपहर विराट दंगल का आयोजन हुआ। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि छोटे राजा राजेंद्र सिंह रैकवार ने फीता काट कर किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता गौरी कांत दीक्षित व सिद्धार्थ अवस्थी भी मौजूद रहे ।दंगल में बड़े-बड़े पहलवानों ने अपने मल्ल युद्ध कौशल से दर्शकों को रोमांचित किया और एक दूसरे को पछाड़ कर आनंदित किया ।

उद्घाटन अवसर पर राजा राजेंद्र सिंह रैकवार ने कहा कि आज पुरानी परंपराए विलीन हो रही हैं ,इसलिए वे इस दंगल कार्यक्रम को उन्हाेंने अपनी कोठी में आयोजित कराया है। इसे देख कर लोग यह समझें कि शारीरिक बल आज के दौर में भी बहुत जरूरी है। विशिष्ट अतिथि श्री दीक्षित ने भी ऐसे आयोजनों को बृहद पैमाने पर आयोजित किए जाने पर बल दिया। श्री अवस्थी ने भी कहा कि शरीर स्वस्थ रहे, इसके लिए कुश्ती जरूरी है।यह प्राचीन परम्परा है जो आज भी कायम है । शुरू हुए दंगल में अमित दिल्ली ने सहारनपुर के परवेज को चित्त कर दिया और इक्कीस सौ का पुरस्कार जीता।लकी थापा नेपाल ने संजीत दिल्ली को चित्त कर पच्चीस सौ रुपये का इनाम प्राप्त किया।स्थानीय रामनगर के पहलवान राजन ने राजवीर जरवल को हराया। हरियाणा के जितेंद्र पहलवान ने बरेली के हिम्मत को पटकनी दी। कुलदीप हरियाणा ने मंजीत दिल्ली को हराया । दंगल में दिन भर दर्जनों पहलवानों ने कुश्ती लड़ी और अपने-अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।रविवार को भी दूसरे दिन कुश्ती होगी जिसमें अयोध्या,नोएडा,बरेली,गोंडा के पहलवानों के साथ मुकाबला होगा । इस अवसर पर कस्बे के राकेश,दिनेश, दिव्य कांत,रजनीश,प्रहलाद सिंह आदि मौजूद रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी