पराली एवं गोबर की लकड़ी से संचालित कोल्ड रूम का उद्घाटन

 




वाराणसी, 26 नवम्बर (हि.स.)। कृषक उत्पादक संगठन एवं औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड के टिकरी लंका स्थित कार्यालय में रविवार को पराली एवं गोबर की लकड़ी से संचालित कोल्ड रूम का उद्घाटन हुआ। जिले के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डिप्टी डायरेक्टर कृषि डॉ. ए.के. सिंह की मौजूदगी में पौधरोपण कर किसानों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर कृषि डॉ. ए.के. सिंह ने नई तकनीकी को स्थापित करने पर संगठन के अध्यक्ष ई. अमित सिंह को बधाई दी और कहा कि इससे किसानों की आय में निश्चित ही वृद्धि होगी। पराली जलाने से होने वाली पर्यावरणीय क्षति की रोकथाम होगी। उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में इस तरह की तकनीक पहली बार देखी है। इससे किसान एवं पर्यावरण दोनों को लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में संगठन के सचिव रामकुमार राय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुषार राय, ब्रजेश अस्थाना ( मुख्य लेखा अधिकारी), अश्वनी सिंह, विजय कुमार सिंह(कृषि विभाग), ग्राम प्रधान टिकरी सूर्यदेव भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप