रानी रेवती देवी में नवनिर्मित लिफ्ट का हुआ भव्य उद्घाटन

 




प्रयागराज, 14 जनवरी (हि.स.)। विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बुधवार को नवनिर्मित उत्थापक (लिफ्ट) का भव्य उद्घाटन किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के नेतृत्व में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री विद्या भारती यतींद्र शर्मा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष तथा विद्या भारती पूर्वी उप्र के अध्यक्ष एवं पूर्व सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्यकांत शुक्ल तथा विशिष्ट अतिथि विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र एवं क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर के कर कमलों द्वारा उद्घाटन सम्पन्न हुआ।विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ संगीतमय सुंदरकांड तथा वेद मन्त्रों एवं पूजन के साथ उत्थापक (लिफ्ट) का उद्घाटन हुआ। तत्पश्चात समस्त अतिथियों को प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय, प्रबंधक एवं एडिशनल सॉलिसिटर जनरल भारत सरकार शिव कुमार पाल, कोषाध्यक्ष शरद कुमार गुप्त, आचार्य जटाशंकर तिवारी, आचार्य रमेश कुमार मिश्र, संगीताचार्य मनोज कुमार गुप्त एवं कार्यालय प्रमुख कपिल देव सिंह ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात प्रियांशी श्रीवास्तव ने “हे रोम रोम में बसने वाले राम“ के सुमधुर गायन एवं विप्रा केसरवानी ने “श्री रामचंद्र कृपालु भजमन“ पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से हवन के साथ हुआ।मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस अवसर पर प्रमुख लोगों में महानगर के विभाग प्रचारक सुबंधु, प्रांतीय निरीक्षक शेषधर द्विवेदी, दिनेश सिंह, अव्यक्त राम मिश्र, उषा मिश्रा, दयाराम पाल मिल्कियत सिंह बाजवा, श्याम नारायण राय, विजय उपाध्याय, राकेश सेठ, के.एन.कुमार, डॉ. पी.के. सिन्हा सहित महानगर के शिशु एवं विद्या मंदिरों के समस्त प्रधानाचार्य, पूर्व छात्रों एवं अध्यनरत भैया बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश पाण्डेय एवं दिनेश कुमार शुक्ला ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र