कांवड़ मार्ग पर दुकानों में नाम लिखना अनुचित, वापस लिया जाए निर्णय : रामाशीष राय

 


-रालोद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा, ऐसा करना सम्प्रदाय को बढ़ावा देना

लखनऊ, 19 जुलाई (हि.स.)। एनडीए गठबंधन में सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कांवड़ मार्गों में आने वाली दुकानों पर नाम लिखने वाले फरमान को अनुचित बताया है। उन्होंने इस आदेश को वापस लिए जाने की मांग उठाई है। प्रशासन के इस निर्देश को लेकर उन्होंने ट्वीट कर वापस लिए जाने की बात कही है।

रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश प्रशासन का दुकानदारों को दुकान पर अपना नाम और धर्म लिखने का निर्देश देना जाति और सम्प्रदाय को बढ़ावा देने वाला कदम है। प्रशासन इसे वापस ले, यह गैर संवैधानिक निर्णय है। दुकान पर नाम लिखने का प्रशासन का निर्देश अनुचित है।

उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर उप्र सरकार और प्रशासन ने कांवड़ियों और यात्रा को लेकर वृहद तैयारियां की है। यात्रा मार्ग से लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा करने में प्रशासन जुटा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला