छठवें चरण में प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक औसत 54.02 प्रतिशत मतदान
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण में मतदान सकुशल संपन्न
सबसे ज्यादा 61.54 प्रतिशत मतदान अम्बेडकरनगर में तो सबसे कम 48.94 प्रतिशत मतदान फूलपुर में
गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए हुआ 51.10 प्रतिशत मतदान
फर्रूखाबाद लोकसभा के अंतर्गत मतदान स्थल 343-प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान पर पुनर्मतदान 73.99 प्रतिशत
मतदान प्रक्रिया के दौरान 14,480 मतदेय स्थलों पर की गई वेबकास्टिंग की व्यवस्था
कुल 5057 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी की गई व्यवस्था
लखनऊ, 25 मई। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण में प्रदेश के 14 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव और फर्रूखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 343-मतदेय स्थल खिरिया पमारान पर पुनर्मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि छठवें चरण की 14 लोकसभा सीटों में जनपदों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सायं 6 बजे तक औसतन 54.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि सायं 6 बजे तक सुल्तानपुर में 55.50, प्रतापगढ़ में 51.60, फूलपुर में 48.94, इलाहाबाद में 51.75, अम्बेडकरनगर में 61.54, श्रावस्ती में 52.76, डुमरियागंज में 51.94, बस्ती में 56.67, सन्तकबीरनगर में 52.63, लालगंज(अ0जा0) में 54.14, आजमगढ़ में 56.07, जौनपुर में 55.52, मछलीशहर(अ0जा0) में 54.43, भदोही में 53.07 प्रतिशत मतदान हुआ तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी में 51.10 प्रतिशत मतदान एवं फर्रूखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मतदान स्थल 343-प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान पर पुनर्मतदान 73.99 प्रतिशत हुआ।
▪️प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रेस कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु 14,480 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। इसके अतिरिक्त 5057 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई।
▪️छठवें चरण के पोस्टल बैलेट मतदान हेतु अर्ह श्रेणियां (85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें तथा मतदान कार्मिक) में 40,175 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया। 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना गया था, उनके घर पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया। प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए जाने के लिए मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई एवं प्रत्याशियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने हेतु स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया एवं इस श्रेणी के अर्ह मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई। इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई।
▪️इसके अतिरिक्त कुल 35,532 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट का प्रेषण किया गया। 12,494 कार्मिकों को ईडीसी जारी की गई है। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 14 सामान्य प्रेक्षक, 08 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए थे। इसके अतिरिक्त 2,192 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 282 जोनल मजिस्ट्रेट, 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2,833 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए। निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर 01 वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 01 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 01 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए, जिनके द्वारा क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया गया। मतदान के दौरान कतिपय शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें जनपद के अधिकारियों से ससमय निस्तारण कराया गया।
▪️चुनाव में सभी 28,171 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई एवं मतदान के दौरान जहां कहीं भी शिकायत प्राप्त हुई हैं, वहां तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलने की कार्यवाही की गई। जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार मॉक पोल के दौरान कुल 191 बैलट यूनिट (बीयू), 251 कंट्रोल यूनिट (सीयू) एवं 291 वीवीपैट बदले गए एवं मतदान प्रारम्भ होने के बाद सायं 6 बजे तक कुल 72 बीयू, 62 सीयू एवं 215 वीवीपैट बदले गए। विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी में मॉकपोल के दौरान 2 बीयू, 10 सीयू तथा 8 वीवीपैट बदले गए एवं मतदान प्रारम्भ होने के बाद सायं 6 बजे तक 1 बीयू, 1 सीयू, 4 वीवीपैट बदले गए। 343-खिरिया पमारान पुर्नमतदान में मॉकपोल एवं मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं 6 बजे तक कोई भी बीयू, सीयू एवं वीवीपैट नहीं बदले गए। चुनाव पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया एवं किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई।