पिछले 10 वर्षों में हमने बदलते विकसित होते भारत को देखा है: योगी आदित्यनाथ

 






—मुख्यमंत्री ने अनंत चतुर्दशी, सृष्टि के रचयिता शिल्पी विश्वकर्मा भगवान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई दी

—बटन दबाकर 1143 स्मार्ट क्लास का किया लोकार्पण, क्यूआर कोड योजना का उद्घाटन

वाराणसी,17 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दूसरे और अन्तिम दिन मंगलवार को बारिश के बीच सिगरा स्थित रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित विश्वकर्मा जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2024 में भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा भगवान के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चेक प्रदान किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश वासियों को अनंत चतुर्दशी, सृष्टि के रचयिता शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आधुनिक भारत का शिल्पी बताया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से आज भारत विकास की नयी ऊंचाईयों को छू रहा है। वर्ष 2014 के पहले भारत में अराजकता, उग्रवाद, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बुनियादी सुविधाओं का अभाव अपने चरम पर था। भारत विश्व के पिछले लाइन के देशों में था, सरकारें केवल तुष्टीकरण करते हुए भारत के आस्था पर आघात करती थी। लेकिन पिछले 10 वर्षों में हमने बदलते हुए तथा विकसित होते भारत को देखा है। 10 वर्षों में गरीबों को आवास, शौचालय, राशन, हर घर बिजली, हर घर नल योजना से आच्छादित किया गया है।

सरकार के प्रयासों से ही बाबा विश्वनाथ धाम, जल, वायु, सड़क सभी मार्ग से वाराणसी की पहुंच, प्रयागराज के दिव्य एवं भव्य कुम्भ, अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर, देश के अंदर 4 करोड़ गरीबों को मुफ्त आवास, 12 करोड़ को उज्ज्वला योजना का लाभ, 80 करोड़ को राशन देकर एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हुई है। आज भारत विश्व की पाँचवी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अगले तीन साल में भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी गौरवांवित है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी काशी को इतना समय दिया है। प्रधानमन्त्री के प्रयासों से काशी की आध्यात्मिक और साँस्कृतिक पहचान के अनुरूप शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुतायत कार्य हुए हैं। जिसे हम सभी ने पिछले दस वर्षों में काशी तथा देश व प्रदेश को बदलते देखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को नया विजन दिया है, डिजिटल क्रांति दी है उसी का परिणाम है जो आज विद्यालयों स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गयी विभिन्न योजनाओं से आज युवाओं के सपनों को पंख मिला है। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी के सुराज की परिकल्पना को साकार करने की बात कही।

उन्होंने कहा की प्रधानमन्त्री के जन्मदिन पर शुरू किया गया स्वच्छता अभियान एक नई दिशा को प्राप्त करेगा। जिससे काशी के ग्रामीण क्षेत्र में उचित साफ-सफाई के साथ उचित सेनिटेशन भी होगा। जिससे बीमारियों को दूर किया जा सकेगा। उन्होंने नगर निगम द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से शुरू की गयी पेमेंट योजना को धीरे-धीरे पूरे शहर में लागू करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने नगर निगम द्वारा शुरू किये जा रहे पौधारोपण अभियान की भी तारीफ की। उन्होंने कहा की एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पूरे प्रदेश में रिकार्ड संख्या में पेड़ लगाया गया है जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा की पर्यावरण के प्रति हमें लगातार सजग रहना होगा। प्लास्टिक मुक्ति अभियान लगातार चलाते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि वरुणा नदी के किनारे पर आवागमन को सड़क तथा वृक्षारोपण का व्यापक कार्यक्रम चलाया जाये ताकि ये काशी की पुरातन पहचान बनी रहे। शहर के अन्दर जहां जगह हो वहां पौधों के रोपण सुनिश्चित करना होगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छता के प्रति सोच को बताये हुए सभी से इसको अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। सभी से सार्वजनिक जगहों पर गन्दगी करने से बचने को कहा। मुख्यमंत्री ने विकसित भारत की संकल्पना के लिये सभी को अपने प्रयास लगातार करने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वकर्मा योजना के विभिन्न लाभार्थियों नाई, लुहार, सुनार, मिस्त्री, कारीगरों को टूलकिट वितरित किया।

मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर 1143 स्मार्ट क्लास का लोकार्पण करने के साथ आईआईटी चेन्नई के सहयोग से चलायी जा रही ऑपरेशन विद्याशक्ति योजना तथा नगर निगम के भेलुपुर जोन के 54 हज़ार घरों में लगाये गये क्यूआर कोड योजना का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, विधान परिषद सदस्य अश्विनी त्यागी,एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, जगदीश पटेल, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक शहर दक्षिणी डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक पिंडरा डॉ अवधेश सिंह, अजगरा विधायक टी राम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम आदि की उपस्थिति रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी