गाजियाबाद में कैंटर ने मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे को कुचला, मौत

 
























गाजियाबाद, 09 जून(हि.स.)। मुरादनगर में रविवार को तेज रफ्तार कैंटर ने मोटरसाइकिल पर जा रहे मां-बेटे को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मुरादनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर सेथली गांव की रहने वाली अमिता (46) अपने बेटे ऋतिक (20) के साथ के साथ बाइक से जा रही थीं। जब वह गंगनहर पटरी मार्ग पर पेंगा गांव के पास पहुंचे, तभी तेज गति से आ रहे कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को देते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक/राजेश