आईएनडीआईए गठबंधन में कई लोगों का सपना प्रधानमंत्री की कुर्सी : धर्मवीर प्रजापति

 


लखनऊ, 25 जनवरी (हि.स.)। कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री की एक कुर्सी है। हमारे यहां प्रधानमंत्री का चेहरा नरेन्द्र मोदी है तो आईएनडीआईए गठबंधन में कई लोग प्रधानमंत्री की कुर्सी का सपना पाले हुए हैं।

धर्मवीर प्रजापति ने टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी के अकेले चलने के बयान पर कहा कि लोकसभा चुनाव करीब आते-आते आईएनडीआईए गठबंधन बिखरता हुआ नजर आएगा। गठबंधन में जितने चेहरे हैं, सभी अति महत्वाकांक्षी हैं। गठबंधन के समस्त दल अपनी आकांक्षा, अपेक्षा लेकर चल रहे हैं। गठबंधन में रहकर उनकी अपेक्षा पूरी न होगी।

कारागार राज्य मंत्री ने कहा कि जनता ने दो बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है। तीसरी बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनता कुर्सी पर बैठाने जा रही है। विपक्ष सबसे पहले तो प्रधानमंत्री का चेहरा तय कर ले। गठबंधन में आने वाले वक्त में बड़ा बिखराव देखकर जनता भी बड़ा निर्णय करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित