गाजियाबाद: पति की मौत का सदमा नहीं झेल सकी पत्नी ने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दी
गाजियाबाद, 27 फरवरी (हि.स.)। जनपद में एक नव विवाहित महिला अपने पति की मौत का सदमा नहीं झेल सकी और उसने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला वैशाली सेक्टर तीन की अलकाइन हाई राइज सोसाइटी का है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 23 वर्षीय अंजलि और अभिषेक ने तीन माह पूर्व ही प्रेम विवाह किया था। सोमवार को दोनों दिल्ली के चिड़ियाघर देखने गए थे। इसी दौरान अभिषेक की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई है।
परिजन मंगलवार को जब अभिषेक का शव को लेकर घर पहुंचे तो पत्नी अंजलि ने पति की लाश को दखकर सदमे में आ गयी। इसी वजह से उसने सातवीं मंजिल की बालकनी से नीचे कूद गयी। घरवाले अंजलि को तत्काल वैशाली के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। महिला के पति एनजीओ में काम करते थे। पुलिस ने अंजलि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक/मोहित