मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण
मेरठ, 17 जनवरी (हि.स.)। मेरठ जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह मंगलवार की देर रात मेरठ पहुंचे। उन्होंने देर रात्रि में ही मेरठ शहर के रैन बसेरों का निरीक्षण किया। तीन जगह अलाव नहीं जलते पाए जाने पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताई।
प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनीतिक, पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, हज व नागरिक सुरक्षा विभाग और मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह मंगलवार की देर रात मेरठ पहुंचे। सर्किट हाउस में स्वागत के बाद प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले शहर में नगर निगम द्वारा बनाए गए रैन बेसेरों का निरीक्षण किया। सोहराब गेट बस अड्डा, मेडिकल कॉलेज, शेर गढ़ी और तिरंगा गेट पर बने रेन बसेरों में प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण किया। तीन स्थानों पर अलाव जलते नहीं मिलने पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताई। शेरगढ़ी व तिरंगा गेट में बने रैन बसेरों में लोग नहीं मिले।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी। स्वच्छता सर्वेक्षण में मेरठ की खराब स्थिति पर भी प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताई। इस अवसर पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन तिरतुराज, जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा, एसएसपी रोहित सिंह सजवण, एडीएम प्रशासन अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश