फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन की गुणवत्ता पर पोषक तत्व का विशेष महत्व: डॉ. अनिल कुमार

 


कानपुर, 29 मार्च (हि.स.)। फसलों की उत्पादकता और उत्पाद की गुणवत्ता पर पोषक तत्वों का बहुत महत्व है। इसका संतुलन बनाए रखना बहुत आवश्यक है। यह बात शुक्रवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार ने प्रशिक्षण में आए हुए किसानों से कही।

उन्होंने किसानों से पोषक तत्वों की आर्थिक लाभ और मृदा स्वास्थ्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मृदा नमूना लेकर उसकी जांच कराएं और वैज्ञानिकों द्वारा दिए गये सुझाव के मुताबिक खेती करें।

सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खान ने बताया कि आज ग्राम पंचायत सन्नी में कृषकों को द्वितीयक और सूक्ष्म पोषक तत्वों का मृदा स्वास्थ्य में योगदान विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। एक्रिप परियोजना के अंतर्गत कार्यरत राहुल प्रजापति,क्षितिज तिवारी व दीक्षा शुक्ला ने भाग लिया इस अवसर पर गांव के किसानों ने प्रतिभा किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन