आईएमए अध्यक्ष ने उठायी सीबीआई जांच की मांग

 




फिरोजाबाद, 14 अगस्त (हि.स.)। बंगाल की बेटी के साथ जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आईएमए फिरोजाबाद ने बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा। आईएमए की अध्यक्ष डा पूनम अग्रवाल ने कहा कि इस केस की सीबीआई जांच जरूर करानी चाहिए। चिकित्सकों और महिला सुरक्षा के लिए सरकार को जरूर एक्शन लेना चाहिए। जिससे कि महिला सुरक्षित महसूस करेंं और डॉक्टर लोग अपनी मानव सेवाएं सुरक्षा पूर्वक कर सकें। इसका विशेष ध्यान रखना हमारी सरकार का काम है।

ज्ञापन देने वालों में डॉ पूनम अग्रवाल, डॉक्टर सारिका अग्रवाल, डॉ दीपक अग्रवाल, डॉ राजीव बासलस, डॉ हेमराज, डॉ ए सी पालीवाल, डॉ नीतू गुप्ता, डॉ एलके गुप्ता, डॉ किशोर अरोरा सहित कइ डॉक्टर मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश