अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार

 




लखीमपुर खीरी, 08 अप्रैल (हि.स.)। भीरा पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने रविवार को बताया कि भीरा पुलिस को एक सूचना मिली कि भीरा नहर पटरी फॉरेस्ट कोठी के पास से जंगल किनारे अवैध असलहा फैक्ट्री के संचालन किया जा रहा है। पुलिस ने यहां छापेमारी कर मौके से दो अभियुक्त असलम और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अवैध असलहा फैक्टरी से भारी मात्रा में अवैध असलहा, उपकरण आदि चीजें बरामद हुई हैं। पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ देवनन्दन /दीपक/सियाराम