आईके चतुर्वेदी सीएलपीए के अध्यक्ष और सुशील शुक्ला सचिव निर्वाचित
-चीफ रिटर्निंग ऑफिसर सत्य प्रकाश तिवारी की देखरेख में हुआ चुनाव
प्रयागराज, 10 मई (हि.स.)। क्रिमिनल लॉ प्रैक्टिशनर एसोसिएशन उच्च न्यायालय इलाहाबाद (सीएलपीए) की नई कार्यकारिणी का गठन शुक्रवार को हुआ। इसमें हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्र कुमार चतुर्वेदी को अध्यक्ष तथा अधिवक्ता सुशील शुक्ला को सर्वसम्मति से सचिव के पद पर चुना गया।
वहीं राजकुमार गौतम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ए के ओझा और सुधीर दीक्षित को उपाध्यक्ष, आशुतोष तिवारी आशु और रमेश पांडेय को संयुक्त सचिव पद पर चुना गया। जबकि कार्यकारिणी सदस्य के पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता बी पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल श्रीपत, एन के शर्मा, कामेश्वर सिंह, आर पी सिंह, बी के जायसवाल, सत्यधीर सिंह जादौन मनोनीत किए गए।
सीएलपीए का चुनाव चीफ रिटर्निंग ऑफिसर सत्य प्रकाश तिवारी, ओंकार सिंह मलिक और सुनील सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। सभी विजयी पदाधिकारियों को माला पहनाकर कार्यभार ग्रहण कराया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंघल, अरुण कुमार शुक्ला, पुलक गांगुली, भानु प्रताप सिंह, विजय शिवहरे, के एन रहा, राहुल मिश्रा, कमलेश कुमार द्विवेदी, मनीष द्विवेदी आदि अधिवक्ता शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप