आईआईटी के प्रोफेसर को मंच पर हार्ट अटैक, मौत

 


कानपुर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में चल रहे व्याख्यान में एक प्रोफेसर हेजैसे ही मंच पर बोलना शुरु किया कि उन्हे हार्ट अटैक पड़ गया। आनन फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रोफेसर की मौत से आईआईटी में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

आईआईटी में शनिवार को एक कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े 55 वर्षीय प्रोफेसर समीर खांडेकर व्याख्यान के लिए मंच पर पहुंचे। अभी उन्होंने शुरुआत ही की थी और लोगों से बढ़ रही सर्दी को लेकर अपने सेहत का ख्याल रखने की अपील कर रहे थे तभी वह गश खाकर गिर पड़े। यह देख साथी प्रोफसरों ने उन्हे आनन- फानन में कार्डियोलॉजी अस्पताल पहुंचा गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वहां के चिकित्सकों ने परीक्षण करने के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। इससे आईआईटी परिसर में शोक की लहर दौड़ पड़ी और उनकी हर ओर चर्चा होने लगी। लोग नम आंखों से विदाई दे रहे हैं। बेहद मिलनसार और आईआईटी से ही पढ़े खांडेकर के लिए शोक सभा आयोजित की जा रही है। लोग इस क्षति की पूर्ति नहीं हो पाने की बात कह रहे हैं। बताया जाता है कि 2019 में उन्हें कोलेस्ट्राल की समस्या हुई थी, इसको लेकर उनका इलाज चल रहा था। प्रो.समीर खांडेकर के निधन पर आईआईटी के कई वरिष्ठ प्रोफेसरों संग केंद्र सरकार के सचिव व पूर्व निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने भी दु:ख जताया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/सियाराम