शिकायतों के निस्तारण में यूपी रैंकिंग में बलरामपुर पुलिस अव्वल
बलरामपुर,07 अगस्त (हि.स.)। आमजनों की शिकायतों के निस्तारण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई आईजीआरएस मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल में मामलों के निस्तारण को लेकर बलरामपुर पुलिस प्रदेश रैंकिंग में अव्वल आया है। जारी रैंकिंग सूची में जनपद की 15 थाने मामलों के निस्तारण में प्रदेश में सबसे आगे हैं। रैंकिंग सूची जारी होने पर जनपद पुलिस कर्मियों में प्रसन्नता व्याप्त है।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी जुलाई माह के रैंकिंग में जन शिकायतों के निस्तारण को लेकर प्रदेश में बलरामपुर पुलिस प्रथम स्थान पर है। जनपद के 15 थानें कोतवाली नगर बलरामपुर, कोतवाली देहात बलरामपुर, गौरा चौराहा, महिला थाना , ललिया, हरैया, महाराजगंज तराई , तुलसीपुर, पचपेड़वा, कोतवाली जरवा, कोतवाली गैसड़ी , कोतवाली उतरौला, सादुल्लाह नगर, गैड़ास बुजुर्ग , श्रीदत्तगंज थाना आयें प्रकरणों के निस्तारण में शत-प्रतिशत रैंकिंग मिला है। जिस पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जनपद पुलिस टीम को बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन / मोहित वर्मा