2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मोदी को पुनः बनाना होगा प्रधानमंत्री : सूर्य प्रताप शाही
हर बूथ मजबूत करें कार्यकर्ता : सहजानंद राय
- कार्यकर्ता ही हमारे सिपाही : शशांक
देवरिया,19 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की चौरी-चौरा स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को संगठन की एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक के मुख्य अतिथि और गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी सहजानंद राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जो भी अभियान या कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे, उनमें सभी कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना है। बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुखों का सत्यापन करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों से संपर्क करें।
उन्होंने कहा कि बूथ समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना, ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके, इसका प्रयास सबको करना है।
बैठक को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार में जो विकास के कार्य हुए हैं। उनसे जनता में ये संदेश गया है कि मोदी है तो मुमकिन है और मोदी के ऊपर लोगों का भरोसा है। उन्होंने कहा कि अगर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो नरेंद्र मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाना होगा।
देवरिया सदर से लोकसभा के प्रत्याशी शशांक मणि ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता ही पार्टी के सिपाही हैं और स्वयं को प्रत्याशी समझकर आप सभी को चुनाव लड़ना है। हर घर और हर मतदाता के पास जाना होगा, कोई भी छूटने न पाए इस बात का ध्यान हमे रखना होगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिला प्रभारी संतराज यादव,सदर विधायक डा.शलभ मणि त्रिपाठी, एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह, सुरेंद्र कुशवाहा, जयप्रकाश शाही ने भी बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दुबे,अंतर्यामी सिंह, प्रेमचंद मिश्रा,सी पी सिंह, विजय बहादुर दुबे, राजेश मिश्रा, श्रीनिवास मणि, रविंद्र कौशल, रमेश सिंह, अजय शाही उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति