मतदाता पहचान पत्र न होने पर 12 अन्य आईडी दिखाकर कर सकेंगे मतदान

 












11 से 21 अप्रैल तक मिलेंगी मतदाताओं को मतदाता पर्ची

गाजियाबाद,09 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए विशेष अभियान चलाकर मतदान पर्ची उपलब्ध कराई जायेगी। 11 से 21 अप्रैल तक विशेष कैम्प लगाकर बीएलओ इन मतदान पर्चियों का वितरण करेंगे। मतदाता सूचना पर्ची में मतदान तिथि, बूथ नम्बर व बूथ तक पहुँचने का मार्ग अंकित रहेगा। इसके अतिरिक्त मतदाता पहचान पत्र न होने की दशा में 12 अन्य 12 अन्य आई डी को दिखाकर मतदान किया जा सकेगा है।

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कामकाजी मतदाताओं के लिए अवकाश वाले दिन (शनिवार) तथा (रविवार) को समस्त बूथों पर एक विशेष अभियान / कैम्प लगाया जायेगा । जहाँ से समस्त कामकाजी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जायेगा।

विशेष अभियान 13 अप्रैल शनिवार दोपहर 12:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक एवं दिनांक 14.अप्रैल (रविवार) को समय प्रातः 11:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक लगाया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिसके लिए सभी सम्बन्धित अध्यक्ष / सचिव, आर०डब्लू०ए०/ए०ओ०ए०/ बिल्डर, पब्लिक हाउसिंग सोसायटी से अनुरोध है कि कृपया सम्बन्धित बी०एल०ओ० के बैठने केके लिए रिसेप्शन / क्लब हाउस / अन्य उत्तम स्थान का चिन्हित कर लें एवं सभी हाउसिंग सोसायटी के मतदाताओं को इस विषय में सूचित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/बृजनंदन