चरित्र मजबूत है तो देश भी मजबूत होगा : प्रेम भूषण
लखनऊ,18 दिसम्बर (हि.स.)। राजधानी लखनऊ में चल रही श्रीराम कथा के दूसरे दिन कथावाचक प्रेम भूषण महराज ने राम के गुणों का गुणगान करते हुए कहा कि यदि आपका चरित्र मजबूत है तो देश भी मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि मानवता एवं मानव मात्र की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि ममता चैरिटेबल ट्रस्ट सेवा, सहायता, सहयोग एवं लोक कल्याण के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य कर रही है।
प्रेम भूषण महाराज ने कहा कि श्रीराम कथा करवाना सशक्त भारत,सशक्त प्रदेश व सशक्त लख़नऊ बनाने की दिशा में एक अद्भुत कदम है। आयोजक राजीव मिश्रा प्रतिवर्ष कथा कराते हैं। इस वर्ष भी 17 दिसंबर से 25 दिसम्बर तक कथा चल रही है। आज दूसरे दिन श्रीराम कथा पर प्रेम मूर्ति के भजनों पर भक्त झूम उठे।
प्रेम भूषण महराज के सानिध्य में श्री गणेश वंदना,श्री रामायण जी की आरती एवं दीप प्रज्जवलित कर श्रीराम कथा का शुभारंभ विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यसभा सांसद विद्या सोनकर सहित प्रतिष्ठित डाक्टर,लोकप्रिय समाज सेवक,प्रशानिक अधिकारी एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश