आईईआरटी डिप्लोमा परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, 26 व 29 जून को परीक्षा
-अभ्यर्थी वेबसाइट से डाउनलोड करें
प्रयागराज, 16 जून (हि.स.)। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनीयरिंग एण्ड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) प्रयागराज की प्रवेश परीक्षा 26 व 29 जून को आयोजित की जायेगी। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा सचिव उमा शंकर वर्मा ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस बार प्रवेश परीक्षा के लिए 15 सेंटर बनाये गए हैं। 11 सेंटर प्रयागराज व 4 सेंटर वाराणसी में बनाए गये हैं। प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रवेश परीक्षा में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अभ्यर्थियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। प्रवेश परीक्षा में इंजीनियरिंग डिप्लोमा में 6854 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं 291 मैनेजमेंट डिप्लोमा के लिए एवं पीडीसीए के लिए 87 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त/आकाश