शोभित विश्वविद्यालय में आइडिया लैब शुरू, आईआईएमटी में बॉक्सिंग एरिना का उद्घाटन
मेरठ, 27 मई (हि.स.)। शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में सोमवार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा आइडिया लैब शुरू की गई। इसी तरह से आईआईएमटी विश्वविद्यालय में बॉक्सिंग एरिना का उद्घाटन हुआ।
शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा सोमवार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा प्रायोजित आइडिया लैब का उद्घाटन किया गया। इस आईडिया लैब का उद्देश्य नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। यह लैब आधुनिक उपकरणों और संसाधनों से सुसज्जित होगी। जिससे कि सभी सदस्य अपने प्रोजेक्ट पर काम कर सकेंगे और नए-नए आविष्कार कर सकेंगे। इसके माध्यम से छात्र अपने अनुसंधानों को वास्तविकता में बदल सकेंगे और नए उद्यम शुरू करने वाले युवाओं को भी लाभ मिलेगा।
कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने कहा कि इस योजना को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विचार विकास, मूल्यांकन और अनुप्रयोगों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इससे छात्रों में कल्पनाशीलता, रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच, डिजाइन सोच, समस्या समाधान और सहयोग जैसे कौशल विकसित होंगे। शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनोद त्यागी ने कहा कि निश्चित तौर पर इस आईडिया लैब के माध्यम से छात्रों को अपने अनुसंधानों एवं नए उद्यम शुरू करने वाले युवाओं को बहुत लाभ मिलेगा। इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. जयानंद, आइडिया लैब के कोऑर्डिनेटर प्रो. लोमस तोमर, राजकिशोर सिंह आदि उपस्थित रहे।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय में बॉक्सिंग एरिना का शुभारंभ
आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने बॉक्सिंग खिलाड़ियों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण देने के लिए बॉक्सिंग एरिना का शुभारंभ किया है। सोमवार को बॉक्सिंग एरिना में आयोजित हवन में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल ने यज्ञ में आहुति देकर बजरंग बली की पूजा की। इसके बाद खिलाड़ियों के बीच बॉक्सिंग का मुकाबला शुरू कराकर बॉक्सिंग एरिना का शुभारंभ किया।
कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि अन्य खेलों की भांति अब बॉक्सिंग खिलाड़ी भी आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आकर अपनी खेल प्रतिभा को निखार सकते हैं। उच्च कोटि के बॉक्सिंग एरिना में खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जायेंगी। प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में खेल भी करियर निर्माण के लिये अवसर प्रदान कर रहे हैं। आईआईएमटी विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान कर उनको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करता रहा है। उद्घाटन के साथ ही बॉक्सिंग एरिना में 27 मई से 10 जून तक चलने वाले अंडर 14, 17, 19 बॉक्सिंग कैंप की शुरूआत हो गयी है जिसमें बॉक्सिंग कोच रीना खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगी।
इस अवसर पर निदेशक प्रशासन डॉ. संदीप कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के डीन डॉ. वरेन्द्र सिंह पटियाल, क्रीड़ा अधिकारी आंशी शर्मा, ज्ञानप्रकाश, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित