फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन 24 लाख 91 हजार लोगों को कराया : डीएमओ

 


- सैदाबाद व कौंधियारा ब्लॉक में बना 35 “पेशेंट्स स्टेक होल्डर सपोर्ट ग्रुप”

प्रयागराज, 24 फरवरी (हि.स.)। फाइलेरिया प्रभावित जनपद के 13 ब्लॉक में आईडीए अभियान चल रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अभियान में लगाए गए सभी स्वाथ्यकर्मियों, स्टेक होल्डर के सामूहिक समन्वय व प्रयास से फाइलेरिया प्रभावित ब्लॉक में आईडीए अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। 23 फरवरी तक करीब 24 लाख 91 हजार लोगों को दवा का सेवन कराया गया है। अभियान 28 फरवरी तक चलेगा।

उन्होने बताया कि लक्षित बड़ी आबादी को दवा खिलाने के लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा का सेवन करा रही हैं। वहीं “पेशेंट्स स्टेक होल्डर सपोर्ट ग्रुप” के माध्यम से फाइलेरिया मरीज सामुदायिक बैठक में अपनी आपबीती लोगों को सुनाते हुए जागरूक कर दवा खाने की अपील कर रहे हैं। अभियान को सफल बनाने में गैर सरकारी संगठन पाथ से तकनीकी सहायता मिल रही है। इसी क्रम में पीसीआई व सीफार संस्था की मदद से लोगों को दवा सेवन के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

आनंद सिंह ने बताया कि पीसीआई संस्था सभी 13 ब्लॉक में काम कर रही है। पीसीआई ने ईंट भट्ठों पर काम कर रहे मजदूरों को चिन्हित किया है। वहीं सीफार संस्था की मदद से सैदाबाद व कौंधियारा ब्लॉक में “पेशेंट्स स्टेक होल्डर सपोर्ट ग्रुप” बनाया है। ग्रुप में स्टेक होल्डर (प्रधान, आशा, कोटेदार, समूह सखी, वालंटियर) व ब्लॉक के स्वास्थ्यकर्मी फाइलेरिया मरीज को अपने साथ लेकर गाँव एवं स्कूलों में सामुदायिक बैठक कर रहे हैं। 50 गांव में 37 “पेशेंट्स स्टेक होल्डर सपोर्ट ग्रुप” बनाए गये हैं, जिसमें 24 पुरुष व 13 महिला मरीज हैं। यह लोगों को जागरूक करने के साथ उनसे दवा खाने की अपील कर रहे हैं।

सैदाबाद ब्लॉक के कुआ गाँव में बने पेशेंट्स स्टेक होल्डर सपोर्ट ग्रुप के मुख्य सदस्य (फाइलेरिया मरीज) 45 वर्षीय मनोज पिछले 12 वर्ष से फाइलेरिया से ग्रस्त हैं। मनोज बताते हैं कि फाइलेरिया ने मुझे अपंग जैसा बना दिया है। इसके कारण मैंने शारीरिक एवं मानसिक कष्ट झेले हैं। जो दर्द मैंने सहा है, मैं नहीं चाहता कोई और सहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित