ICC World Cup 2023 : वाराणसी एनएसयूआई द्वारा टीम इंडिया की जीत के लिए हवन पूजन किया 

 
वाराणसी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मैच में भारत की जीत के लिए एनएसयूआई वाराणसी के कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय गेट 1 के पास महादेव जी के मंदिर पर हवन पूजन किया। इसके साथ ही साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की नज़र उत्तर गयी। 
इस मौके जिलाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय का कहना था कि हम सब एनएसयूआई के साथी मिल कर बाबा विश्वनाथ और माँ अन्नपूर्णा के प्राथना करते हैं कि आज टीम इंडिया मैच जीत कर विश्व कप जीत जाए साथ ही हम सब ने खिलाड़ियों की नज़र उत्तरी हैं। आज का मैच काफी रोमांचक होगा और सारे खिलाड़ी अच्छा खेलेंगे आज का मैच इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हरा कर विश्व कप जीत कर आएगा ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय,प्रदेश महासचिव शिवम चौबे, लकी पाल,जतिन पटेल,हिमांशु पाण्डेय,आदि लोग उपस्थित रहे ।