आईएएस दीपक कुमार उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव गृह बने

 


लखनऊ, 19 मार्च (हि.स.)। शासन ने मंगलवार को 1990 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को प्रमुख सचिव (गृह) की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके पहले प्रमुख सचिव (गृह) रहे संजय प्रसाद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, सूचना और प्रोटोकाल के पदों पर बने रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छह राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, गुजरात, झारखंड और हिमांचल प्रदेश के गृह सचिवों को हटाने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी हटाने का आदेश जारी किया था।

इसके बाद राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव गृह पद पर तैनात आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद को हटा दिया था। अब उनकी जगह आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को यह जिम्मेदारी मिली है। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव वित्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित