साल की शुरुआत ठाकुर जी के आशीर्वाद के साथ करना चाहता हूं : राजस्थान सीएम

 


--राजस्थान के मुख्यमंत्री ने लगाई सप्त कोसीय परिक्रमा

मथुरा, 31 दिसम्बर(हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नए साल के आगमन से पहले मथुरा के गोवर्धन धाम में परिवार सहित 21 किलोमीटर की परिक्रमा की। मुख्यमंत्री अपनी पत्नी और पुत्र के साथ गिर्राज महाराज के दर्शन करने पहुंचे और मंगलकामना की।

मुख्यमंत्री की पत्नी और पुत्र ने 21 किलोमीटर लंबी दंडवत परिक्रमा पूरी की। दंडवत परिक्रमा को सबसे कठिन माना जाता है, जिसमें भक्त जमीन पर लेटकर प्रणाम करते हुए आगे बढ़ते हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने परिक्रमा मार्ग में पैदल चलकर भक्ति का परिचय दिया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद, मुख्यमंत्री एक साधारण श्रद्धालु की तरह दिखे। उन्होंने दानघाटी मंदिर और मुखारबिंद पर दुग्धाभिषेक कर आशीर्वाद लिया।

पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि गिर्राज जी की कृपा से ही जनसेवा का सामर्थ्य मिलता है और वे नए साल की शुरुआत ठाकुर जी के आशीर्वाद के साथ करना चाहते हैं। गोवर्धन परिक्रमा के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल मुस्तैद रहा। मुख्यमंत्री की सादगी और धार्मिक निष्ठा ने ब्रजवासियों का ध्यान आकर्षित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार